अधूरे ओवरब्रिज ने ली दो जानें, फरधान में प्रशासन की लापरवाही फिर उजागर
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Fardhan News
अधूरे ओवरब्रिज पर कार हादसा, दो लोगों की मौत.
बार-बार दुर्घटनाओं के बावजूद सुरक्षा उपाय नदारद.
फरधान में प्रशासनिक लापरवाही फिर उजागर.
Fardhan / फरधान कस्बे में बन रहा ओवरब्रिज एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। महीनों से अधूरा होने के बावजूद बार-बार चालू हो रहे इस ब्रिज पर आज तड़के करीब 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। UP32RF3619 नंबर की वरना कार तेज रफ्तार में ओवरब्रिज की बैरिकेटिंग से टकरा गई। कार में सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
यह हादसा कोई पहली घटना नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इससे पहले भी इसी ब्रिज पर चार हादसे हो चुके हैं। किसी की जान एयरबैग खुलने से बच गई तो कोई कम रफ्तार होने के कारण बच निकला। लेकिन लगातार चेतावनियों और घटनाओं के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी त्रासदी का इंतजार कर रहा था, ताकि उसके बाद ही नींद टूटे?
फरधान ओवरब्रिज की बनावट ऐसी है कि पहली नजर में यह पूरी तरह चालू प्रतीत होता है। बैरिकेटिंग पर बेहद मामूली रेडियम लगाया गया है, जो रात के समय साफ दिखाई नहीं देता। वाहन चालकों को यह समझ ही नहीं आता कि ब्रिज बंद है या चालू। हालत यह है कि कभी थोड़ा काम होने पर ब्रिज खोल दिया जाता है, फिर दोबारा बंद कर दिया जाता है, जिससे भ्रम और खतरा दोनों बढ़ जाते हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह ब्रिज बिना उचित सुरक्षा इंतजामों के खोला और बंद किया जाता रहा, मानो इसे चंदे के पैसों से जैसे-तैसे बनाया जा रहा हो। अब जब दो परिवारों के घरों के चिराग बुझ चुके हैं, तब प्रशासन की जिम्मेदारी और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों की मांग है कि जब तक ओवरब्रिज पूरी तरह सुरक्षित और पूर्ण न हो जाए, तब तक उसे स्थायी रूप से बंद रखा जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।